पुणे- महाराष्ट्र के पुणे में हुई घातक दुर्घटना के मामले में कोर्ट ने नाबालिग आरोपी के पिता समेत 3 को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इनमें जितेश शेवनी, क्लब संचालक जयेश बोनकर और नाबालिक आरोपी के पिता और कारोबारी विशाल अग्रवाल शामिल हैं। कोर्ट में आरोपी पर बालिग की तरह केस चलाने की अपील की गई थी। वहीं अब तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें 3 आरोपियों को मंगलवार 24 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया था और आज अन्य 3 लोगों को 24 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
पुलिस ने मंगलवार को दोषी के पिता और कारोबारी विशाल अग्रवाल को छत्रपति संभाजी नगर से गिरफ्तार किया था। आज कोर्ट में पेशी पर ले जाते समय विशाल अग्रवाल पर गुस्साये लोगों ने स्याही भी फेंकी। बता दें पुणे में 18 मई की रात बिल्डर विशाल अग्रवाल के नाबालिग बेटे ने शराब के नशे में अपनी पोर्श कार से बाइक को टक्कर मारी थी। हादसे में बाइक सवार IT इंजीनियर युवक-युवती की मौके पर मौत हो गई थी।
आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने नाबालिग माना था। जुवेनाइल बोर्ड ने उसे निबंध लिखने और ट्रैफिक नियमों को 15 दिनों तक पढ़ने का आदेश देकर 15 घंटे में ही रिहा कर दिया था, लेकिन बुधवार को उसे एक बार फिर समन जारी कर बुलाया गया था। वहीं महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने पुणे जिला आयुक्तालय के आदेश पर मंगलवार को उन दो रेस्तरां को भी सील कर दिया, जिसमें आरोपी नाबालिग को शराब परोसी गई थी।
संबंधित खबर:- पुणे : पोर्श कार एक्सीडेंट में नाबालिग आरोपी को समन जारी, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश होने के निर्देश!