Lucknow News- लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण में अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है। बायोमेडिकल वेस्ट को सामान्य कचरे के साथ फेंका जा रहा है, जिससे इलाज कराने आए मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। बताते चलें कि इस लापरवाही का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मामले में अस्पताल प्रशासन दोनों कचरों को अलग-अलग भेजे जाने का दावा कर रहा है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- वर्चस्व की लड़ाई में ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वालों की पुलिस से मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी घायल
यूपी के लखनऊ शहर के बलरामपुर जिला अस्पताल परिसर में पोस्ट ऑफिस के पास सामान्य कचरे का डपिंग यार्ड है, जबकि बायोमेडिकल वेस्ट अलग जगह पर रखा जाता है। सामान्य कचरे और बायोमेडिकल वेस्ट रखने का अलग-अलग स्थान होने के बावजूद बायोमेडिकल वेस्ट को नगर निगम के यार्ड में फेंका जा रहा है। सामान्य कचरे में निडिल, यूरिन बैग, ग्लव्स समेत अन्य बायोमेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि सफाईकर्मी सामान्य कचरे से प्लास्टिक का सामान अलग कर लेते हैं, जिसे कबाड़ी को बेंचा जाता है। बाकी यूरिन बैग समेत अन्य कचरा सामान्य कचरे के साथ नगर निगम की गाड़ी उठाकर ले जा रही है।
यह भी पढ़ें- पुणे : पोर्श कार एक्सीडेंट में नाबालिग आरोपी को समन जारी, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश होने के निर्देश!
जिला अस्पताल के अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन का कहना है, कि जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट को एकत्रित करने का अलग स्थान सुनिश्चित है. वहीं से कचरे को उठाकर सीधे निस्तारण के लिए भेज दिया जाता है. सामान्य कचरे में यदि इसे फेंका जा रहा है, तो इसकी निगरानी कराने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की है।