Lucknow News- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार तड़के दो बदमाशों और चिनहट पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस कि जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। हिस्ट्रीशीटर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ फायरिंग का जवाब देते हुए पुलिस की गोली से हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस के आंखों में धूल झौंक कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। बताते चलें कि दोनों बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही थी। इन दोनों की देवा रोड़ के आसपास होने की सूचना मिलने के बाद इनकी घेराबंदी की गई थी।
यह भी पढ़ें- आगरा IT Raid में जूता कारोबारियों के 14 ठिकानों से बरामद हुए 57 करोड़ रुपए कैश, छापेमारी में 100 अधिकारी हुए शामिल
पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश की पहचान हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के रूप में हुई है। उसका साथी शेखर कौशल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बदमाश नितिन अपने साथी के साथ देवा रोड पर होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी की, तो वह बचने के लिए दयाल फार्म को ओर भागा। पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया, तो उसने फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने गोली चलाई तो वह घायल हो गया। इसी बीच उसका साथी भाग निकला। पुलिस ने घायल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से कार, पिस्टल और गोलियां मिली। 19 मई को वर्चस्व की लड़ाई में नितिन ने कार सवार लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। इसी मामले में पुलिस उसकी तलाश में थी।