नेपाल के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रवि लामिछाने पर अपने पत्रकारिता करियर के दौरान अनियमितता बरतने का आरोप लगा है। रवि लामिछाने पर एक टीवी चैनल में काम करते वक्त 4 अलग-अलग सहकारी बैंकों से अवैधानिक तरीके से 95.81 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता का खुलासा हुआ है।
ये भी पढ़ें- म्यामार में रोहिंग्या मुस्लिमों का आतंक: 5 हजार हिंदू व बौद्धों के घरों में आगजनी, जमकर की लूटपाट
पत्रकारिता के दौरान अपने टीवी चैनल में सहकारी बैंकों का रुपया निवेश करने का आरोप
पत्रकारिता करियर के दौरान रवि लामिछाने द्वारा शुरू किए गए एक टीवी चैनल में 4 अलग-अलग सहकारी बैंकों से गैर कानूनी तरीके से निवेश किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस द्वारा इन अलग-अलग सहकारी संस्थाओं की जांच में ये खुलासा हुआ है।
पुलिस की जांच रिपोर्ट में खुलासा
पुलिस की जांच रिपोर्ट से पता चला है कि गृह मंत्री रवि लामिछाने ने गैलेक्सी टीवी के एमडी रहते हुए काठमांडू के स्वर्णलक्ष्मी सहकारी बैंक से अपने टीवी चैनल में निवेश करने के नाम पर 64 करोड़ रुपए लिए थे। इसके अलावा उनपर बुटवल के सुप्रीम सहकारी बैंक से 15 करोड़ 31 लाख रुपए और पोखरा के सूर्यदर्शन सहकारी बैंक से 4 करोड़ 50 लाख रुपए निवेश कराए जाने का भी आरोप है। इसी तरह रवि लामिछाने पर चितवन के सहारा सहकारी बैंक से भी 12 करोड़ रुपए टीवी चैनल में निवेश कराए जाने का आरोप है।
नेपाल के सहकारी नियमों के अनुसार, किसी भी सहकारी संस्था से सिर्फ उसी व्यक्ति को ऋण मिल सकता है, जो उस सहकारी बैंक का सदस्य हो। रवि लामिछाने ने जिन चार सहकारी संस्थाओं से ऋण लिया है, उसमें से एक भी संस्था के वे सदस्य नहीं है। जांच समिति के सदस्य ने बताया कि किसी भी सहकारी संस्था को ये अधिकार नहीं है, कि वो किसी मीडिया संस्थान में रुपयों का निवेश करें।