भुवनेश्वर: पुरी से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे संबित पात्रा ने अपने भगवान जगन्नाथ से जुड़े वाक्य पर माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने अपने इस गलती के पश्चाताप के लिए 3 दिन का व्रत रखने का फैसला किया है।
सोशल मीडिया पर संबित पात्रा का एक वक्तव्य वायरल हो रहा है। जिसके बाद सोमवार की देर रात पात्रा ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर उनसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर उनका अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है। वे महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमायाचना करते हैं। अपनी इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन वे उपवास पर रहेंगे। जय जगन्नाथ।
आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है।
मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूँ। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूँगा।
जय जगन्नाथ। 🙏
ଆଜି ଶ୍ରୀ… pic.twitter.com/rKavOxMjIq
— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) May 20, 2024
उल्लेखनीय है कि संबित पात्रा मोदी को भगवान जगन्नाथ का भक्त बताते समय उल्टा बोल गए थे। उनके मुंह से निकल गया था कि भगवान जगन्नाथ मोदी भक्त हैं। इसे विरोधी दलों ने मुद्दा बना दिया। सोमवार दिन भर इसे लेकर बयानबाजी हुई। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस विषय पर लंबा ट्वीट लिखा और इसे भगवान जगन्नाथ के अपमान और ओडिशा की अस्मिता से जोड़ने का प्रयास किया।
सीएम के एक्स पोस्ट के बाद संबित पात्रा ने तत्काल नवीन पटनायक को जवाब देते हुए लिखा कि मैंने सोमवार को पुरी में प्रधानमंत्री मोदी की बेहद प्रभावी सभा के बाद न्यूज चैनल्स को बाइट दी। उन सब में मैंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी भगवान जगन्नाथ के अन्नय भक्त हैं। उस समय किसी एक स्थान पर बोलते समय भूल वश या जिसे स्लिप ऑफ टंग कहा जाता है, इसका उलट निकल गया। इस तरह की मानवीय चूक को चुनावी मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।