झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर कोर्ट में कल फिर यानि बुधवार 22 मई को फिर से सुनवाई होगी।
हेमंत सोरेन की ओर से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अपनी दलील में कहा कि ट्रायल कोर्ट और हाईकोर्ट में जो आधार रखे थे वो सुप्रीम कोर्ट में कैसे बदल गए। वहीं, कोर्ट ने उनकी दलीलों के बाद मामले पर अहम टिप्पणी की और कहा कि जांच एजेंसी ED के केस मजबूत हैं।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को बड़ा झटका, रांची की MP-MLA कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी
अंतरिम जमानत याचिका पर कल फिर सुनवाई
जमीन घोटाले में आरोपी हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर मंगलवार 21 मई को सुनवाई पूरी नहीं हो पाई है। इस वजह से कल फिर कोर्ट में सुनवाई होगी।
उधर, मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट में दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंख देखने को मिली। कोर्ट में दलील रख रहे हेमंत सोरेन के अधिवक्ता कपिल सिब्बल को एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने बीच में ही रोक दिया। कपिल सिब्बल ने कहा कि कृपया आप बीच में न बोलें। इसपर एसवी राजू ने कहा, “मैं तो बहस में कोर्ट की मदद कर रहा हूं। इस पर कपिल सिब्बल ने कहा, मैं भी कोर्ट की मदद ही कर रहा हूं।
ASG ने कहा कि मामले पर ग्रीष्मावकाश के बाद भी सुनवाई हो सकती है। हालांकि, ‘बेंच ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मामला है। इस मामले पर कल बुधवार को सुनवाई होनी चाहिए।’