नई दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में आरोपी सीएम केजरीवाल के पूर्व PS बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस जांच के लिए मुंबई लेकर पहुंची है। अब तक की जांच में यह बात निकल कर सामने आई है कि बिभव कुमार ने मुंबई में ही अपना फोन फॉर्मेट किया था। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर 5 दिनों की रिमांड पर लिया है।
#WATCH AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में जांच के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस दिल्ली हवाईअड्डे से मुंबई ले जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में कहा था कि वे विभव कुमार को मुंबई में उस जगह ले जाए जहां… pic.twitter.com/VZ1Ng37s1v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
बता दें कि आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। SIT ने मामले की जांच को लेकर सीएम स्टाफ से पूछताछ की थी। साथ ही मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे सीएम केजरीवाल के सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की थी। वहीं, जांच टीम बिभव कुमार के आवास भी पहुंची थी, जहां उनके कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी जब्त किया था।
यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल के PA बिभव कुमार को अग्रिम जमानत याचिका पर राहत नहीं, स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने किया है गिरफ्तार!
दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास की सीसीटीवी की DVR को कब्जे में लेकर FSL जांच के लिए भेज दिया है। इसके पहले भी दिल्ली पुलिस की टीम ने दिल्ली सीएम से सीसीटीवी की डीवीआर व अन्य सामान जब्त किए थे। हालांकि, सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास के सीसीटीवी फुटेज में छेड़छाड़ करने की बात कही थी।