बिजनौर: जिले में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली मुस्लिम युवती निशा ने सनातन धर्म अपना कर अपने हिंदू प्रेमी के साथ विवाह कर लिया। निशा राजेश कुमार से बेपनाह प्यार करती थी। इसीलिए उसने अपने हाथ पर राजेश के नाम का टैटू भी बनवाया था। लेकिन, उसके अब्बा व घर वालों को यह पसंद नहीं था। उन्होंने निशा के हाथ पर बने टैटू को ब्लेड से हटवा दिया। साथ ही उसको खूब मारा पीटा।
लेकिन, निशा ने मजहब की दीवारें तोड़कर हिंदू रीति रिवाज से राजेश से शादी की और हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। युवती ने अपना मुस्लिम नाम निशा से बदलकर हिंदू नाम राधिका में परिवर्तित कर लिया। निशा से राधिका बनी ज्योति को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। उसके परिवार वालों ने ही खूब मारापीटा। लेकिन, निशा ने ठान लिया था, कि वह शादी तो राजेश से ही करेगी।
एक दिन निशा और राजेश दोनों भाग कर बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने सनातन परंपरा के अनुसार शादी की। इस दौरान निशा ने स्वेच्छा से सनातन धर्म भी स्वीकार किया। निशा से राधिका बनी युवती का कहना है कि वह अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत हिंदू आस्था के प्रमुख केंद्र हरिद्वार से करेगी।
बता दें की निशा और राजेश की मुलाकात 5 साल पहले हुई थी। फिर दोनों की एक दूसरे से मुलाकातें बढ़ने लगी। मुलाकातों का यह सिलसिला धीरे- धीरे प्यार में परिवर्तित हो गया। फिर एक दिन राजेश ने निशा से अपने प्यार का इजहार किया और उसने उसके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।
इसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में आ गए। इस दौरान निशाने अपने हाथ पर राजेश के नाम का टैटू भी बनवाया था। जिसका उसके परिजनों ने बहुत विरोध किया था। लेकिन, तमाम प्रताड़ना झेलने के बाद भी आखिरकार निशा ने अपने प्यार को पा ही लिया। अब दोनों हंसी-खुशी अपना जीवन यापन करना चाहते हैं।