Muradabad News- हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद इग्नू के कोआर्डिनेटर प्रो आनंद कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि कॉलेज में जुलाई 2024 सत्र में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। इग्नू के पाठ्यक्रमों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2024 निर्धारित की गई है। प्रवेश को इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। प्राचार्य प्रो सत्यव्रत सिंह रावत का कहना है कि काउंसलर्स को प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को उनके रुचि के मुताबिक पाठ्यक्रम चुनने में सहयोग करने की जिम्मेदारी सौंपी।
कोआर्डिनेटर प्रो आनंद के सिंह ने बताया कि हिन्दू काॅलेज मुरादाबाद में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र पर बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ-साथ बीबीए, एमबीए, एमएसडब्ल्यू, पत्रकारिता, पीजी कोर्स, एमसीए तथा डीएनएचई जैसे रोज़गारपरक पाठ्यक्रम संचालित हैं। उन्होंने बताया कि इग्नू एससी कैटेगरी के पात्र अभ्यर्थियों को स्नातक पाठ्यक्रम हेतु नियमानुसार शुल्क में छूट भी प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर अभद्र व अश्लील पोस्ट करने का आरोपी जतिन राणा नई दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, थाईलैंड से आया था वापस
वहीं हिन्दू काॅलेज के प्राचार्य प्रो सत्यव्रत सिंह रावत का कहना है कि काउंसलर्स को प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को उनके रुचि के मुताबिक पाठ्यक्रम चुनने में सहयोग करने की जिम्मेदारी सौंपी। इसके अलावा स्टाफ को बताया कि वो समाज के विभिन्न वर्गों के बीच जाकर इग्नू के अलग-अलग पाठ्यक्रमों के बारे में जनमानस को जागरुक करें। प्रो रावत ने कहा कि हिन्दू काॅलेज मुरादाबाद में संस्थागत रूप से अगर कोई प्रवेश ले पाने से वंचित रह जाता है, तो उसे चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वह रुचि के अनुसार स्नातक अथवा परास्नातक कर सकता है। इसके अलावा व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपना कॅरियर बना सकता है।