Lucknow News- लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का प्रचार आज शाम को 5 बजे थम जाएगा। आपको बताते चलें कि इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान किया जाएगा। इसके साथ ही लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान 20 मई को ही किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- जनता की आंखों में धूल झोंक कर जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहा विपक्षी गठबंधन – राजनाथ सिंह
जनता करेगी बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला
आपको बताते चलें कि यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 144 उम्मीदवार ने नामांकन करवाया है। 20 मई को होने वाले मतदान के दिन कई बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला जनता करने वाली है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति सहित तमाम बड़े चेहरों की किस्मत का फैसला पांचवें चरण के मतदान में होगा।
19 मई को पोलिंग पार्टियां रवाना
14 लोकसभा सीटों के लिए 20 मई को होने वाले मतदान को देखते हुए कल यानी 19 मई को सभी जिला मुख्यालयों से पोलिंग स्टेशनों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। भीषण गर्मी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों में पानी, पंखे और ठहरने समेत आदि के प्रबंध किए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इन सीटों पर होगी कांटे की टक्कर
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी की कई हॉट सीटें ऐसी हैं, जिनको लेकर चर्चाएं का दौर है। जानकारों की माने तो जिन प्रमुख सीटों पर कांटे की टक्कर होने की संभावना है, उनमें मोहनलालगंज, अमेठी, बांदा, कैसरगंज, कौशांबी और फैजाबाद शामिल हैं। इन चर्चित सीटों को जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने दिन-रात एक कर दिए हैं। वहीं इन सीटों को एक बार फिर जीतने के लिए भाजपा कड़ी मेहनत करने में जुटी हुई है।
कैसरगंज और फैजाबाद पर है सबकी नजर
बताते चलें कि यूपी की कैसरगंज, फैजाबाद व अयोध्या लोकसभा सीटों पर सभी दलों की खास नजर है। एक तरफ जहां 7 बार से कैसरगंज लोकसभा सीट राज कर रहें, सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट कर भाजपा ने उनके बेटे करण भूषण को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं इनके सामने सपा ने भगत राम मिश्र को चुनावी मैदान में उतारा है। फैजाबाद लोकसभा सीट (सामान्य सीट) होने के बावजूद समाजवादी पार्टी ने इस बार दलित कार्ड खेलते हुए वरिष्ठ समाजवादी नेता व 9 बार के विधायक अवधेश प्रसाद को चुनाव लड़ाया है। अब बात करते हैं राम नगरी अयोध्या की, जहां भाजपा सरकार में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया गया है, वहां से भाजपा ने लल्लू सिंह को उतारा हैष बताते चलें कि लल्लू सिंह लगातार दो बार से इस सीट से सांसद है। तीसरी बार उनके सामने अवधेश प्रसाद को मैदान में उतारा गया है।