अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि सभी पक्ष 1 हफ्ते में लिखित दलीलें जमा कर सकते हैं। कोर्ट ने ये भी कहा कि केजरीवाल चाहें तो निचली अदालत में जमानत के लिए अर्जी लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को बड़ा झटका, SC का चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देने से इनकार
कोर्ट में ED का दावा
वहीं सुनवाई के दौरान ED ने निचली अदालत में आज ही चार्जशीट दाखिल करने का दावा किया। ED ने बताया कि चार्जशीट में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया जाएगा। ED की ओर से पेश ASG एसवी राजू ने ये जानकारी जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच को दी।
बता दें कि ED का दावा है कि कथित शराब घोटाले से मिली रिश्वत की रकम का फायदा आम आदमी पार्टी को भी मिला। जांच एजेंसी का कहना है कि पार्टी ने गोवा चुनाव प्रचार में घोटाले से मिली रकम का प्रयोग किया।