Bareilly News- यूपी में मथुरा के वृंदावन की रहने वाली तीन तलाक पीड़िता ने अपने प्यार को पाने के लिए मजहब की दीवार तोड़ दी। प्रेमी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। इसके बाद रुबीना से प्रीति बनकर अपने प्रेमी के साथ बरेली के एक आश्रम में हिंदू-रीति रिवाज से 7 फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गई। बताते चलें कि इन दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। रुबीना ने बताया कि उसे पहले से ही हिंदू धर्म में आस्था थी।
यह भी पढ़ें- फराना बनी ‘पल्लवी’, बरेली में धर्मवीर संग मंदिर में लिए सात फेरे
उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन इलाके की रहने वाली मुस्लिम समाज की रुबीना का निकाह हो चुका था। रुबीना ने बताया कि उसे 6 साल और 3 साल के दो बेटे भी हैं। उसके पति 6 माह पहले तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस दौरान इंस्टग्राम के जरिए वह बदायूं के रहने वाले प्रमोद कश्यप के संपर्क में आई और दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरु हो गया।
दोनों ने हिंदू विधि-विधान से किया विवाह
रुबीना ने बताया कि हम-दोनों ने एक होने का फैसला कर लिया, लेकिन उनके रास्ते में मजहब की दीवार खड़ी थी। प्रमोद ने बताया कि काफी विचार के बाद रुबीना ने हिंदू धर्म अपना कर उससे शादी का फैसला किया। इसके बाद हम लोग बुधवार को बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में पहुंच गए। वहां रुबीना ने विधि-विधान से हिंदू धर्म स्वीकार किया। इसके बाद वह रुबीना से प्रीति बन गई। फिर दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और 7 फेरे लिए।
हिंदू धर्म में पहले से थी आस्था
प्रीति ने बताया कि उसे शुरु से हिंदू धर्म में आस्था थी। उसे हिंदू धर्म अच्छा लगता है। उसने करीब 15 दिन पहले ही अपना घर छोड़ दिया। अब वह अपने पति के साथ रहेगी।