बरेली में फराना नाम की युवती ने घर वापसी करते हुए हिंदू रीति-रिवाज से धर्मवीर संग शादी रचाई। फराना ने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपना नाम पल्लवी रखा। फराना उर्फ ‘पल्लवी’ ने सात फेरे लेने के बाद खुशी जताई है।
ये भी पढ़ें- कोतवाल साहब 18 साल की हो गई हूं… मेरी शादी करवा दीजिए, थाने पहुंची युवती ने लगाई गुहार!
चंडीगढ़ की एक फैक्ट्री में मिले थे धर्मवीर और ‘पल्लवी’
रामपुर की रहने वाली 19 साल की फराना ने मंगलवार को बरेली में अपने प्रेमी धर्मवीर से हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी की। दोनों की दोस्ती 6 महीने पहले चंडीगढ़ की एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान हुई थी। धर्मवीर भी युवती के साथ चंडीगढ़ की फैक्ट्री में ही काम करता था और वहां से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर दोनों ने बरेली में आकर शादी रचाई। बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित के के शंखधार ने दोनों का विवाह हिन्दू रीति-रिवाज से कराया है।
रामपुर की रहने वाली है फराना उर्फ ‘पल्लवी’
फराना उर्फ ‘पल्लवी’ रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के करपड़िया पांडे गांव की रहने वाली है। शादी का सवाल पूछे जाने पर फराना उर्फ पल्लवी ने कहा कि “अब वो बालिग है और अपने जीवन के फैसले खुद ले सकती है।” पल्लवी ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शाही क्षेत्र के विक्रमपुर कुल्छा गांव निवासी धर्मवीर से शादी की है।