सुर्खियों में रहने वाले पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में दुष्कर्म की कोशिश का एक मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक महिला ने रात के अंधेरे में रेप के प्रयास का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला की शिकायत में स्थानीय तृणमूल नेता दिलीप मल्लिक समेत कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें- मारपीट मामला: अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की तलाश में जुटी नोएडा पुलिस, घर पर नहीं मिले पिता-पुत्र
एफआईआर में तृणमूल नेता का नाम
जानकारी के अनुसार, एफआईआर में तृणमूल नेता दिलीप मल्लिक और उनके साथी सैकत दास का नाम है। दरअसल संदेशखाली के माजेरपाड़ा इलाके में तीन अज्ञात युवकों ने एक महिला को उठाया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, महिला आरोपियों से खुद को छुड़ाने की कोशिश करते हुए पास के एक तालाब में गिर गई। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोग महिला को घर लेकर गए।
रात में की गई शिकायत सुबह हुई एफआईआर में दर्ज
महिला ने बुधवार की रात संदेशखाली पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई लेकिन उसकी शिकायत को सुबह एफआईआर के रूप में दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई। पुलिस गुरुवार सुबह महिला को संदेशखाली थाने लाई और उसका बयान रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद पीड़ित महिला को बशीरहाट में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट में उसका गुप्त बयान भी लिया जाएगा।