रामपुर; जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 18 साल की युवती थाने पहुंची और इंस्पेक्टर साहब से अपनी शादी करवाने की गुहार लगाने लगी। युवती ने कहा कि मेरी उम्र 18 साल की हो गई है। लेकिन परिवार वालों को मेरी शादी कराने की कोई चिंता नहीं है। युवती ने थानेदार के सामने अपनी यह समस्या सुनाई… तो वहां पहले से मौजूद फरियादी उसकी बात सुनकर दंग रह गए।
यह पूरा मामला रामपुर जिले के अजीम नगर थाने का है। जानकारी के अनुसार, शादी कराने की गुहार लगाने 18 साल की युवती बीते मंगलवार को पहुंची थी। जब युवती थाने पहुंची तो वहां मौजूद महिला कांस्टेबल ने आने की वजह पूछी। लेकिन, युवती कहने लगी की वह सिर्फ कोतवाल साहब से बात करना चाहती है। जिसके बाद कोतवाल को बुलाया गया।
जब कोतवाल थाने पहुंचे तो युवती ने तत्काल उन्हें अपना आधार कार्ड दिखाया और कहा कि देखो मेरी उम्र 18 साल की हो गई है। अब मेरी शादी करवा दीजिए। साथ ही उसने परिवार वालों पर आरोप लगाया कि वह मेरी शादी नहीं कर रहे हैं। युवती ने कहा कि अभी तक उसके परिजनों ने उसके लिए कोई रिश्ता भी नहीं खोजा है। साथ ही उसने मांग की कि परिवार वालों पर पुलिस शादी कराने के लिए दबाव बनाए।
जिसके बाद परिजनों को थाने बुलाया गया। कोतवाल ने परिजनों से युवती की शादी कराने की बात कही। साथ ही युवती को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। जब परिजन युवती की शीघ्र शादी कराने की बात पर राजी हुए, तब वह उनके साथ घर जाने को तैयार हुई। फिलहाल, पुलिस ने उसे घर भेज दिया है। लेकिन, यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।