Mahoba News- महोबा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास पर सबसे ज्यादा फोकस किया है। इसे नोएडा की तरह ही विकसित किया जाएगा, जिससे यहां के नौजवान पलायन नहीं करें, बल्कि पूरी दुनिया से लोग यहां नौकरी और रोजगार के लिए आएंगे। सीएम ने यहां से पार्टी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में वोट मांगे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किया दावा, यूपी से इंडी गठबंधन को नही मिलेगी एक भी सीट
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के मतदान से पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस, सपा और बसपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछली सरकारों में बुंदेलखंड के क्षेत्र में माफिया और डकैत पैदा किए थे। बुंदेलखंड के लोगों को पानी के लिए तरसाया गया। ऐसे लोगों की जमानत जब्त होनी चाहिए। सीएम योगी बुधवार को यहां डाक बंगला मैदान में हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां पार्टी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के लिए जनता से वोट की अपील की।
यह भी पढ़ें- विश्व की इस दिग्गज कंपनी में होगी कर्मचारियों की छंटनी!, जानिए क्या है वजह
सीएम योगी ने आल्हा-उदल और वीर चंदेलों की भूमि को नमन करते हुए कहा, कि उनके लिए महोबा उनकी अपनी भूमि लगती है। बाबा गोरखनाथ ने यहीं गोरखगिरी में तपस्या की थी और आल्हा-उदल को यहीं अमरता का वरदान प्राप्त हुआ था। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार गोरखगिरी में पर्यटन को नई ऊंचाई प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के साथ पिछली सरकारों ने बहुत अन्याय किया था। यह क्षेत्र प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है, यहां नदी, नाले, खनन और पर्यटन की संभावना है। सपा सरकार ने यहां माफिया और डकैत पैदाकर के जनता का शोषण किया।