प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरे विश्व में है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पड़ोसी पाकिस्तान मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार भी अब पीएम मोदी की तारीफें करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक मजबूत नेता बताया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान को भी ऐसा ही प्रधानमंत्री मिले।
पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी ने की पीएम मोदी की तारीफ
अमेरिका के बाल्टीमोर में रहने वाले पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी साजिद तरार ने कहा कि पाकिस्तान में भी नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत नेता होना चाहिए। तरार ने कहा कि उन्होंने भारत को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। इतना ही नहीं तरार ने पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद भी की है। तरार का मानना है कि मोदी न केवल भारत के लिए, बल्कि दुनिया के लिए भी फायदेमंद हैं।
साजिद तरार ने कहा कि “मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा किया है और अपनी राजनीतिक पूंजी को जोखिम में डाला। मुझे उम्मीद है कि मोदी जी पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।” उन्होंने कहा, “शांतिपूर्ण पाकिस्तान भारत के लिए भी अच्छा है। हर जगह इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि मोदी जी भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे।”
कौन हैं साजिद तरार ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साजिद तरार 1990 के दशक में अमेरिका चले गए थे और अब वे अमेरिकी नागरिक हैं। वे बाल्टीमोर के एक प्रमुख व्यवसायी हैं। 90 के दशक में अमेरिका चले जाने के बावजूद साजिद तरार का पाकिस्तान से मजबूत संबंध है। वे ट्रम्प के समर्थक और रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं। वे “अमेरिकन मुस्लिम्स फॉर ट्रम्प” के संस्थापक भी हैं। साजिद तरार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुस्लिमों से जुड़े मामलों के सलाहकार भी थे। साजिद तरार बाल्टीमोर स्थित गैर-लाभकारी निजी संगठन “सेंटर फॉर सोशल चेंज” के सीईओ के पद पर भी हैं।