विश्व की सबसे बड़ी रिटेलर कंपनी वॉलमार्ट ने बड़ी छंटनी की तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस छंटनी से सैकड़ों लोगों की नौकरियां प्रभावित हो सकती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार Dallas, Atlanta और Toronto जैसे छोटे ऑफिस से कर्मचारियों को बड़े हब में जाने को कहा जा रहा है।
सिर्फ अमेरिका में वॉलमार्ट के 4600 स्टोर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वॉलमार्ट सिर्फ अमेरिका में ही 4600 स्टोर चलाता है। इस साल की शुरुआत में कंपनी में करीब 21 लाख लोग काम कर रहे थे। कंपनी पिछले करीब 1 साल से अपने वर्कफोर्स को कम करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने अप्रैल 2023 में कहा था कि 2026 तक कंपनी के करीब 65 फीसदी स्टोर ऑटोमेशन में आ जाएंगे। दिसंबर 2022 में वॉलमार्ट के सीईओ Doug McMillon ने निवेशकों से कहा था कि ऑटोमेट वेयरहाउस काफी कर्मचारियों की जरूरत को खत्म कर देंगे।
बता दें कि छंटनी के बादल सिर्फ वॉलमार्ट पर ही नहीं हैं, बल्कि कई अन्य दिग्गज कंपनियों में भी कर्मचारियों को निकाले जाने की खबरें आई थी। अभी हाल ही में गूगल ने अपनी पाइथन की टीम से करीब आधे लोगों को नौकरी से निकाल दिया था। वहीं एप्पल में भी कुछ समय पहले 600 से भी ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाले जाने की खबर सामने आई थी। इसके अलावा टेस्ला से भी करीब 6000 कर्मचारियों की छंटनी की खबर है।
वॉलमार्ट में 21 लाख कर्मचारी
वॉलमार्ट दुनिया की सबसे बड़ी रिटेलर कंपनी है और अमेरिका की सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली निजी कंपनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वॉलमार्ट घरेलू स्तर पर लगभग 4,600 स्टोर को ऑपरेट करता है। वॉलमार्ट में 31 जनवरी, 2024 तक 21 लाख लोग काम करते थे। वॉलमार्ट ने पिछले साल से ही अपने वर्कफोर्स में कटौती करने का सिलसिला शुरू किया था। कंपनी का लक्ष्य है कि वित्त वर्ष 2026 के अंत तक उसके 65% स्टोर्स ऑटोमेशन पर काम करेंगे।
इससे पहले फरवरी 2023 में भी वॉलमार्ट ने अमेरिका में अपने 3 टेक्नोलॉजी हब बंद कर दिए थे और सैकड़ों कर्मचारियों को ये कहा था कि “अगर उनको अपनी जॉब्स चाहिए तो खुद को री-लोकेट करें और ऑफिस लौटें।”