राजस्थान के झुंझुनू में मंगलवार की रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान में बनी लिफ्ट की रस्सी अचानक टूटकर करीब 1875 फीट नीचे जा गिरी। लिफ्ट के टूटने की वजह से खदान के अंदर 14 अधिकारी फंस गए थे। हादसे के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया।
निरीक्षण के लिए गए थे अधिकारी
जानकारी के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ, जब विजिलेंस टीम कंपनी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथा खदान में निरीक्षण करने गई थी। हादसे के बाद फंसे अधिकारियों को निकालने के लिए करीब 11 घंटे तक बचाव कार्य चलता रहा। अधिकारियों को खदान से रेस्क्यू किए जाने के बाद उन्हें तुरंत डॉक्टरों की देखरेख में एंबुलेंस में बैठाया गया और जांच के लिए जयपुर के अस्पताल भेजा गया।
एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम रही तैनात
रेस्क्यू के दौरान मौके पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात रही। लिफ्ट के एग्जिट गेट के पास करीब आधा दर्जन एंबुलेंस गाड़ियां खड़ी की गई थी। इसके अलावा खदान में फंसे लोगों के लिए देर रात फूड पैकेट और कुछ दवाइयां भी भेजी गई थीं।
क्या है पूरा मामला ?
यह घटना तब घटी, जब सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सतर्कता टीम निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गई थी। जानकारी के अनुसार, अधिकारियों को खदान के अंदर ले जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वर्टिकल लिफ्ट की चेन टूटने के बाद ये करीब 1875 फीट अंदर चली गई। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने अधिकारियों को पहले लिफ्ट से बाहर निकाला और उसके बाद उन्हें खदान से बाहर लेकर आए।
CM ने स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
उधर,, इस घटना पर दुख जताते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।