Lucknow News- उत्तर प्रदेश में चिकित्सकीय सेवाएं बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो में से आधा दर्जन नवनिर्मित अस्पतालों में 137 चिकित्सक, 213 पैरामेडिकल स्टाफ और 124 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के कुल 474 पद सृजित किए गए हैं। इनकी तैनाती होते ही 50-100 बेड वाले नए अस्पतालों मे मरीजों को घर के नजदीक चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अन्य अस्पतालों में भी जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सकों और अन्य कर्मियों की तैनाती की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर- 3 गौवंश तस्करों ने अपराध न करने की खाई कसम, गले में तख्ती पहनकर पहुंचे पुलिस स्टेशन
इस मामले में शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार गाजियाबाद के लोनी में 50 बेड वाले नवनिर्मित अस्पताल में 3 इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) समेत 14 विशेषज्ञ डॉक्टरों में महिला ईकाई के लिए 3 ईएमओ व 6 स्त्री रोग विशेषज्ञ, 20 पद पैरामेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में 18 पद सृजित किए हैं। वहीं वारणासी में पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पाण्डेयपुर परिसर में नवनिर्मित अस्पताल के लिए 9 विशेषज्ञ समेत 42 पद सृजित किए गए हैं। मिल्कीपुर अयोध्या में नवनिर्मित 50 बेड वाले संयुक्त चिकित्सालय में 1 स्त्रीरोग विशेषज्ञ, 3 ईएमओ समेत 15 डॉक्टरों के पद और 17 पैरामेडिकल्स के व चतुर्थ श्रेणी के 11 पद सृजित किए हैं। इसी तरह प्रतापगढ़ जिले के शिवसत और बलिया जिले के बैरिया सोनबरसा में नवनिर्मित 100-100 बेड के अस्पतालों में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक समेत समूह क, ख व ग के कुल 129-129 पद प्रत्येक अस्पताल में सृजित किए गए।
58 पदों को एक साल के लिए दिया गया विस्तार
राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर तीन स्थित नवनिर्मित अस्पताल में ईएमओ, आर्थोपेडिक, सर्जन समेत विभिन्न समूहों के कुल 50 पद सृजित किए गए हैं। इनमें 6 डॉक्टर महिला विंग के लिए और 14 विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद सामान्य अस्पताल के शामिल हैं। लखनऊ स्थित चंदरनगर के 50 बेड वाले अस्पताल में पूर्व सृजित 58 पदों को एक साल के लिए विस्तार दिया गया है।