Sitapur Family Murderd – सीतापुर में शनिवार को एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में 3 बच्चे भी शामिल थे। बताते चलें कि इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नही बल्कि इसी घर का दूसरा बेटा अजीत है। पुलिस को हत्यारे ने कई सनसनीखेज और चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं।
यह भी पढ़ें- 6 हत्याओं से दहला यूपी का सीतापुर जिला- मां और पत्नी सहित 3 बच्चों की निर्मम हत्या, जानिए फिर क्या हुआ हत्यारे के साथ
उत्तर प्रदेश में सीतापुर के रामपुर मथुरा के पाल्हापुर गांव में 6 लोगों की शानिवार सुबह बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शुरुआती बताया था कि पारिवारिक विवाद में परिवार के मुखिया अनुराह ने ही अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों का कत्ल कर दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली थी। लेकिन, जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि छोटा भाई अजीत ही प्रॉपर्टी के लिए मां, भाई, भाभी और 3 मासूम हत्या का गुनहगार है।
एसटीएफ ने भी शुरु की जांच
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड को भाई ने भाड़े के बदमाशों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। बताते चलें कि यह वारदात पूर्व सीएम की पोती से भी जुड़ी है। लिहाजा, एसटीएफ ने भी जांच शुरु कर दी है। जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हो सकता है।
इन लोगों की हत्यारों ने की थी बेरहमी से हत्या
रामपुर मथुरा इलाके के पाल्हापुर गांव के रहने वाले अनुराग, उनकी मां सावित्री, पत्नी प्रियंका, बेटी अश्विनी, बेटा आद्विक और छोटी बेटी अश्वी की हत्या कर दी गई थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने घटना के संबंध में बताया था कि अनुराग शराब पीने का आदी था, इसे लेकर उसके परिवार में विवाद होता रहता था। शुक्रवार की शाम को प्रियंका परिवार समेत लखनऊ से गांव वापस आई थी।
रिश्तेदार और पड़ोसियों ने पुलिस की थ्यौरी पर उठाए थे सवाल
सीतापुर की पुलिस 6 लोगों के हत्याकांड को पारिवारिक मामला मान कर मृतक अनुराग को मां, पत्नी और तीनों मासूम बच्चों का हत्यारा मान कर मामले को बंद करने की फिराक में थी। पुलिस का कहना था कि अनुराग ने नशे की हालत में सभी की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस की कहानी सुनने बाद रिश्तेदार और आसपास के लोगों जांच की मांग की तो हकीकत सामने आई की हत्यारा मृतक अनुराग नही बल्कि अनुराग का भाई अजीत है। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।
पुलिस का दावा है कि मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार वारदात में 3 से 4 अन्य लोग शामिल थे। पुलिक का कहना है कि वे भाड़े के बदमाश हो सकते हैं। लखनऊ में रहने वाले अजीत के दो चचेरे भाइयों को भी हिरासत में ले लिया गया है। आशंका है कि इन्हीं चचेरे भाइयों के सहारे ही 6 लोगों की हत्या की सुपारी दी गई थी। पुलिस अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
हत्याकांड के पीछे ये बताई जा रही वजह
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड के पीछे 100 बीघा की जमीन है। जिस पर खेती का काम किया जाता था। पुलिस ने बताया कि अनुराग के पिता विरेंद्र सिंह पर किसान क्रेडिट कार्ड का करीब 35 लाख रुपए कर्ज था। कर्ज चुकाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। अजीत इस रकम को प्रॉपर्टी बेचकर चुकाना चाहता था, जबकि अनुराग और उसकी मां का मानना था कि खेती की कमाई से ही ये कर्ज उतारा जाएगा।