वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया। यह रोड शो ऐतिहासिक था। आज से पहले ऐसा रोड शो काशी में पहले कभी नहीं हुआ। इस रोड शो में महिला, बच्चे, युवा, वृद्ध के साथ-साथ काशी का संत समाज और किन्नर समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थिति थे। काशी के लोग अपने सांसद को देखने के लिए इस तरह घरों से निकले जैसे कि उनके परिवार का कोई सदस्य आया हो।
वहीं, आज पीएम मोदी वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम का यह नामांकन विश्व स्तरीय होगा। जिसमें 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव के इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा नामांकन है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर दिलचस्प जानकारी देने वाले हैं।
गृह मंत्री पहुंचे थे तैयारियों का जायजा लेने
प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो प्रारंभ करने से पहले मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान काशी के लोगों ने फूलों की बारिश करके उनका भव्य स्वागत किया। माल्यार्पण के बाद पीएम मोदी का रोड शो प्रारंभ हुआ। जिसको लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रहीं थीं। प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन और रोड शो को लेकर गृह मंत्री अमित शाह खुद काशी पहुंचे थे। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार वाराणसी पहुंच कर रोड शो और नामांकन को लेकर चल रही तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।
अलग ही अंदाज में दिखे पीएम मोदी
वहीं, जब प्रधानमंत्री का रोड शो प्रारंभ हुआ तो वह अलग ही अंदाज में नजर आए। पीएम भगवा कुर्ता और सफेद सदरी पहनकर एक खुले वाहन पर सवार होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी साथ थे। काशी के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। काशीवासी अपने सांसद को अपने बीच पाकर उत्साहित थे। पीएम मोदी भी लोगों का अभिवादन स्वीकार कर लगातार विश्वास दिला रहे थे कि वह काशीवीसियों के परिवार के सदस्य की तरह हैं।
5 हजार मातृ शक्तियों ने किया पीएम मोदी के रोड शो की अगवानी
जब पीएम का रोड शो प्रारंभ हुआ तो शुरुआत में ही 5 हजार मातृ शक्तियों का दल उनके आगे चल रहा था। बच्चे, नौजवान और वृद्ध सभी अपने सांसदों के स्वागत में फूल लेकर अगवानी कर रहे थे। लोग अपनी छतों से पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। संत समाज के लोग बड़ी संख्या में पीएम मोदी आशीर्वाद देने पहुंचे थे। रोड शो में किन्नर समाज के लोगों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
किन्नर समाज ने पीएम को दिया आशीर्वाद
किन्नर समाज संत महामंडलेश्वर कौशल्यानन्द गिरी अपने शिष्यों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने भाजपा को इस बार 400 पार सीट का आशीर्वाद दिया। धीरे-धीरे रोड शो अपना विशाल रूप ले रहा था। लोग जयघोष और शंखनाद कर रहे थे, जिसकी गूंज काशी की गली-गली तक पहुंच रही थी। लोग दावा कर रहे थे कि पीएम मोदी का यह रोड शो 2014 और 2019 के अपेक्षा बहुत विशाल है।
5 किलोमीटर तक चला पीएम का रोड शो
करीब 5 किलोमीटर तक चला पीएम मोदी का यह रोड शो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मालवीय चौराहा से प्रारंभ होकर श्री काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचा। इस बीच मार्ग में संत रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया सहित पूरे 5 किलो मीटर के दायरे में लोगों ने पीएम पर पुष्प वर्षा। भाजपा ने रोड शो को भव्य बनाने के लिए मार्ग पर करीब 100 बिंदु बनाए थे। इन स्थानों पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोगों ने परंपरागत वेशभूषा पहन कर पीएम का स्वागत किया। जब रोड शो समाप्त हुआ, तो पीएम मोदी बाबा काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने दर्शन पूजन किया। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे।