Lucknow News- यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित विबग्योर स्कूल, एलपीएस की पीजीआई ब्रांच और सेंट मैरी की कठौता स्थित शाखा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की सूचना से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के बाद स्कूल ने एक दिन की छुट्टी कर दी है। वहीं पुलिस-प्रशासन जांच-पड़ताल में जुट गया है।
यह भी पढ़ें- गोंडा- बेटे की जनसभा में ये क्या बोल गए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, पढ़िए खबर…
अध्यापकों और अभिभावकों में डर और दहशत
स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सुबह बच्चे स्कूल पहुंच ही रहे थे, तभी अचानक स्कूल मैनेजमेंट को स्कूल को बम से उड़ाने की सूचना मिली। जिसके बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। स्कूल बंद होने के बाद पुलिस प्रशासन ने द्वारा परिसर की चेकिंग करवाई जा रही है, हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। लखनऊ में 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अध्यापकों और अभिभावकों में डर और दहशत का माहौल है।
स्कूल प्रबंधन ने जारी किया नोटिस
स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल मिलने के बाद स्कूल को खाली करवा लिया गया है। सभी स्कूलों की तलाशी ली जा रही है। पैरेंट्स को स्कूल की तरफ से मैसेज भेजा गया है, जिसमें लिखा गया कि हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि स्कूल में बम की धमकी के कारण आपसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चे को यथाशीघ्र स्कूल से लेकर जाएं। कृपया अपना कार्ड साथ रखें। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आज स्कूल बंद किया जा रहा है।
पहले भी मिल चुका है धमकी भरा मेल
बीते दिन ही लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल द्वारा भेजी गई थी। यह ईमेल सीआईएसएफ को भेजा गया था। सीआईएसएफ और बीडीएस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बता दें कि रविवार को दिल्ली के 10 अलग-अलग अस्पतालों को भी धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। इस ईमेल में अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं इससे पहले दिल्ली-एनसीआर स्थित कई बड़े नामी स्कूलों को भी उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।