Lucknow News- यूपी में आज लोकसभा चुनाव 2024 के तहत चौथे चरण का मतदान हो रहा है। आज शाम 6 बजे तक यूपी की 13 सीटों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। बूथों पर मतदान के लिए सुबह से ही वोटरों की भीड़ जुटने लगी है। बताते चलें कि यूपी में चौथे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग की जा रही है। इन जिलों में बहराइच, अकबरपुर, धौरहरा, इटावा, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, लखीमपुर खीरी, मिश्रिख, शाहजहांपुर, सीतापुर और उन्नाव जिला शामिल है।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का वाराणसी में 5 किमी लंबा मेगा रोड शो, कई मुख्यमंत्री और सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता भी होंगे शामिल
लोकसभा चुनाव के सियासी रण में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। यूपी की कुल 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है, जो शाम 6 बजे तक होगी। बूथों पर वोटरों की लाइन लगी है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। हालांकि कुछ बूथों पर ईवीएम की खराबी से थोड़ी दिक्कत आई। सुबह 9 बजे तक कुल 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह और राजा भैया की सीक्रेट मीटिंग, पूर्वांचल मे बड़ी जीत के लिए BJP ने बनाया महाप्लान!
सुबह 9 बजे तक बहराइच में 14.04 , धौरहरा में 13.96, इटावा में 7.06, फर्रुखाबाद में 13.15, हरदोई में 13.17, कन्नौज में 14. 23, कानपुर में 7.84, खीरी में 12.21, मिश्रिख में 12.92, शाहजहांपुर में 5.94, सीतापुर में 14.28, उन्नाव में 11.85 प्रतिशत मतदान हुआ।