लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज 11 मई दिन शनिवार की सुबह से ही मौसम खराब है। कई जिलों में सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जिसको देखते हुए लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाली 13 मई तक यूपी के लगभग 62 जिलों में मौसम का यही हाल रहेगा।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन सुनील पांडेय ने शनिवार को बताया कि मौसम विभाग ने 10 से 13 मई तक यूपी के क जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियारों की सप्लाई करने वाला मनीष यादव गिरफ्तार, STF ने गोरखपुर से पकड़ा
उन्होंने बताया कि अब बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं,5 दिनों तक सक्रिय रहेंगी। जिसके चलते आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही 10 से 13 मई के मध्य तक स्थानीय स्तर पर गरज-चमक, धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। साथ ही हवाओं की गति सामान्य से अधिक तेज गति से चलने के आसार हैं।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें,लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई,सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मरेठ, मुरादाबाद, बदायूं, अलीगढ़, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गौरखपुर, कुशीनगर, संत कबीरनगर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया समेत कई जिले शामिल हैं।