बांदा- यूपी के बांदा जनपद की रहने वाली छात्रा अर्चिता ने ICSE परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया है। अर्चिता ने 99.75% अंक लाकर परिवार समेत पूरे जिले का नाम रोशन किया है। छात्रा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा अपने टीचर्स को दिया है। अर्चिता की कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। अर्चिता ने बताया कि परीक्षा में सफल होने के लिए उसने टीवी, मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखी थी।
टाइम टेबल के अनुसार उन्होंने 14 से 15 घंटे पढ़ाई कर सफलता हासिल की। अर्चिता का सपना IAS ऑफिसर बनकर देश की सेवा करने का है। अभी वो JEE के माध्यम से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती है। अर्चिता के पिता अर्जुन सिंह लखनऊ में रिमोट सेंसिंग वैज्ञानिक हैं। वहीं माता स्मिता सिंह लखनऊ में टीचर हैं।
अर्चिता ने ICSE परीक्षा में किया टॉप-
पिता अर्जुन सिंह ने बताया कि उनकी बेटी अर्चिता ने पूरे देश मे टॉप किया है। बेटी को अंग्रेजी, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन में 100 में से 100 नंबर मिले। इसके अलावा गणित में 99, फिजिक्स में 96, केमिस्ट्री में 97% अंक हालिस किए। वहीं छोटी बेटी अनुष्का सिंह ने 10th में 99% अंक हासिल कर परिवार का नाम रौशन किया है।
बेटी की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल-
बता दें कि बेटी की सफलता से माता-पिता, दादी-बाबा, चाचा-चाची समेत पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। अर्चिता के बाबा जहां वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, वहीं चाचा अरुण सिंह किसान और चाची निजी स्कूल में शिक्षिका है।
यह भी पढ़ें:- मोदी सरकार के 5 ऐतिहासिक निर्णय, जिन्हें जान कर हर भारतीय को होगा गर्व!