मथुरा- अक्षय तृतीया पर्व पर बांके बिहारी मंदिर में भारी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचे। अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। मंदिर में आज करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। देश भर में आज अक्षय तृतीया पर्व उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर साल में एक दिन ठाकुर बांके बिहारी जी के चरणों के दर्शन कराए जाते हैं। इस दिन शीतल जल और सतुआ का भोग लगाया जाता है। भक्तों की संख्या को देखते हुए मंदिर-प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई है।
बीमार, बुजुर्ग और छोटे बच्चों को मंदिर में न आने की अपील की गई है। जिला-प्रशासन और मंदिर-प्रशासन द्वारा नियमों का पालन कराया जा रहा है। सुबह से ही मंदिर में लाखों भक्त पहुंच गए। शाम तक और भीड़ होने का अनुमान है आपको बताते चलें कि वैसे तो हर रोज वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। लेकिन विशेष पर्व अक्षय तृतीया पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आज वृंदावन पहुंचेंगे।
दर्शन की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला-प्रशासन और मंदिर-प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की गई है। कई रूट डायवर्ट किए गए हैं, तो वहीं श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है, कि प्रशासन द्वारा बनाए गए मार्गों का ही प्रयोग किया जाए। अब तक 3 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
11 मई तक किया गया रूट डायवजर्न-
छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी कॉमर्शियल वाहनों को प्रतिबन्धित कर दिया गया है। छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी भी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा। वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार की बड़ी बसें एवं छोटी बसें वृन्दावन की ओर जाने के लिए सभी वाहनों को प्रतिबन्धित कर दिया गया है। इसी प्रकार से रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर, मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे, वृन्दावन कट, पानीगांव से वृन्दावन की ओर, पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
इन मार्गों को भी किया गया प्रतिबंधित-
पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। पुलिस चौकी जैत के पास कट से एनएच-2 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच-2 से भारी व हल्के वाहन सुनरख रोड वृन्दावन की ओर प्रवेश नहीं करेगा। गोकुल रेस्टोरेन्ट और मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
यह भी पढ़ें:- बलिया- ब्रजेश पाठक ने लोकसभा प्रत्याशी नीरज शेखर के लिए मांगे वोट, सपा पर बोला हमला