विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यू-टर्न लेते हुए निकाले गए 25 कर्मचारियों को वापस नौकरी पर रख लिया है। दरअसल मंगलवार की शाम को ड्यूटी से ऐन पहले बीमार होने की बात कहकर छुट्टी लेने वाले 25 क्रू-मेंबर्स को गुरुवार को टर्मिनेट कर दिया था, लेकिन शाम होते-होते कंपनी ने अपना ये फैसला बदल दिया और कर्मचारियों को वापस बुला लिया। इस पूरे घटनाक्रम के कारण कंपनी को मंगलवार से गुरुवार तक अपनी 176 उड़ानों को रद्द करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें- RBI ने BoB को दी बड़ी राहत, बॉब वर्ल्ड एप्लिकेशन के जरिए नए ग्राहक जोड़ने पर लगी पाबंदी हटाई
पांच घंटे तक चलती रही बैठकें
जानकारी के अनुसार कंपनी ने ये फैसला मुख्य श्रम आयुक्त (मध्य) अशोक पेरूमाला के हस्तक्षेप के बाद लिया, जिन्होंने विमानन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों और एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ के सदस्यों के साथ पांच घंटे की मैराथन बैठकें की थी।
जानें मंगलवार से गुरुवार तक का सारा घटनाक्रम
एयर इंडिया की सहायक एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस में नाराज कर्मचारियों, केबिन क्रू मेंबर्स ने वेतन, भत्ते और काम की स्थिति से जुड़ी मांगों को लेकर हड़ताल की थी। मंगलवार 7 मई को अचानक से 100 से अधिक क्रू मेंबर्स सिक लीव पर चले गए। कर्मचारियों के अचानक छुट्टी पर चले जाने से कंपनी को अपनी 80 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी। कंपनी की ओर से पहले कर्मचारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब वे काम पर नहीं लौटे तो अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एयरलाइन ने 25 केबिन क्रू मेंबर्स और कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर भेज दिया। फिर शाम को करीब 10 घंटे बाद एयरलाइन ने अपना फैसला बदल दिया और सभी टर्मिनेट कर्मचारियों को फिर से बहाल करने का आदेश दिया।
ये भी पढ़ें- मारुति ने लॉन्च की नई स्विफ्ट कार, क्या हैं एक्स्ट्रा फीचर्स और कितनी है कीमत, जानें