लखनऊ: लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर देश भर में राजनीति अपने चरम पर है। जिस दल ने लोकसभा की 272 सीट जीत लीं, सरकार उसी की बनेगी। लेकिन, आज हम मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 सालों में किए गए 5 ऐतिहासिक कार्यों पर चर्चा करने वाले हैं। वैसे तो मोदी सरकार ने हर गांव, बिजली, पानी, घर-घर शौचालय बनवाने जैसे सैकड़ों कार्य किए हैं। लेकिन, आज बात होगी मोदी सरकार द्वारा, 10 साल के कार्यकाल में लिए गए उन 5 निर्णयों की… जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा याद किए जाएंगे। इन 5 निर्णयों के बारे में जानकर आप भी भारतीय होने पर गर्व करेंगे।
सर्जिकल स्ट्राइक
सन 2016 में 18 सितंबर का वह दिन था, जब पूरे देश की आंखें नम थीं, इसी दिन जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के कैंप पर हमला हुआ, जिसमें 16 जवान शहीद हो गए, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने कायरता पूर्ण तरीके से रात में सोते हुए जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, सैन्य बलों ने हमला करने वाले चारों आतंकियों को मार गिराए। लेकिन, पूरे देश गुस्से में था, सभी जवाबी कार्रवाई चाह रहे थे, तब देश के प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को यह भरोसा दिलाया कि यह नया भारत है, यह भारत किसी को छेड़ता नहीं और कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता भी नहीं हैं।
उरी हमले के ठीक 12 दिन बाद 28 सितंबर 2016 की रात को भारत अपनी डिफेंसिव पालिसी छोड़ कर अग्ग्रेसिवे पालिसी के साथ भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी लांच पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक किया, इस सर्जिकल स्ट्राइक से बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे, साथ ही कई आतंकवादी कैंप भी नष्ट हो गए थे। 29 सितंबर की सुबह जब देशवासी सो कर उठे, तो सभी गर्व महसूस कर रहे थे, लोगों को तब यह आभास हुआ कि मेरा भारत बदल गया है।
नोटबंदी से कालाधन पर प्रहार
8 नवंबर 2016 की रात्रि को पीएम मोदी ने घोषणा की कि आज रात 12:00 बजे से वर्तमान में जारी ₹500 और ₹1000 के करेंसी नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे। मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी का ऐतिहासिक फैसला लिया गया। देश में इकट्ठा कालाधन व भ्रष्टाचार के खिलाफ यह फैसला जितना ऐतिहासिक था, उतना ही जमीनी स्तर पर चुनौतियों से भरा था। बैंकों में भीड़ बढ़ाने लगी, एटीएम के सामने लंबी-लंबी कतारे लगने लगीं, लोग घंटों लाइन में लगे रहे, नोटबंदी फैसले ने भारत की दिशा और दशा दोनों ही बदल कर रख दिया, डिजिटल पेमेंट में बढोत्तरी होने लगी, जिससे बढ़े स्तर पर भ्रष्टाचार पर लगाम लगी और अब लोगों को बैंक के चक्कर लगाने से निजात मिल गई।
वीवीआईपी कल्चर का खात्मा
30 अप्रैल 2017 को मोदी सरकार ने निर्णय लिया कि अब से लाल बत्ती कल्चर यानी वीवीआईपी कल्चर को खत्म करेंगे। मोदी ने वीआईपी कल्चर का मुद्दा उठाया और कहा कि गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि लाल बत्ती भारत में वीआईपी संस्कृति का प्रतीक बन गई है, जिसने आम आदमी को अलग-थलग कर दिया है। पीएम ने कहा कि इस देश में हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है।
प्रत्येक व्यक्ति का मूल्य और महत्व है। अगर हम देश के 123 करोड़ नागरिकों के महत्व को पहचान लेंगे, तो कल्पना कीजिए कि देश के महान सपनों को पूरा करने में कितनी बड़ी ताकत होगी। हम सभी को इसे एक साथ करना होगा। पीएम के इस फैसले से देश में वीआईपी कल्चर काफी हद तक कम देखने को मिला। जिससे आम जनता को राहत मिली।
धारा 370 जड़ से समाप्त
5 अगस्त 2019 का वो दिन इतिहास के पन्नों में अमर हो गया। जब अनुच्छेद 370 को हटाया गया, भारत सरकार ने 5 अगस्त 2019 को राज्यसभा में एक ऐतिहासिक जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 पेश किया। जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का विभाजन जम्मू कश्मीर व लद्दाख 2 केन्द्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया। आर्टिकल 370 भारतीय संविधान का एक प्रावधान था, जो जम्मू-कश्मीर को एक विशेष राज्य का दर्जा देता था। आर्टिकल 370 के प्रावधान ऐसे थे कि भारतीय संविधान भी जम्मू कश्मीर में सीमित हो जाता था, जिससे केंद्र सरकार, राज्य के फैसले को लेकर हमेशा बंधी रहती थी, जम्मू कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता थी, इस राज्य का अपना अलग झंडा भी था।
कोरोना महामारी में कुशल प्रबंधन
कोरोना महामारी के दौरान विश्व के सभी देशों को कठोर निर्णय लेने पड़े। इसी कड़ी में भारत सरकार को भी दो महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ा, 125 करोड़ की आबादी वाले देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च 2020 को रात 8:00 बजे सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की। इस लॉकडाउन की अवधि पहले 14 अप्रैल तक थी, लेकिन कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ा कर 3 मई 2020 तक कर दिया गया। पीएम मोदी ने कोरोना की लड़ाई में एक देशवासियों के बीच एकजुटता कायम करने के लिए दीप जलाने और ताली बजाकर कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढाने का आह्वान किया। हालांकि, कुछ लोग इसका उपहास उड़ाते हैं, लेकिन यह सत्य है कि इस कार्य के बाद देशवासियों के बीच कोरोना की लड़ाई में एकजुटता दिखी।
अब हमारा देश आगे बढ़ चुका है। देश विकास के रथ पर सवार हो कर विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बन चुका है। अब पीएम मोदी देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं। ये थे हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 10 वर्षों में किए गए 5 बड़े कार्य। जिन्हें देशवासी हमेशा याद रखेंगे।