Kanpur News- कानपुर में उधार के रुपए मांगने पर एक भाई ने अवैध असलहे से बहन शालिनी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे दूसरे भाई ने बहन को खून से लथपथ देख हत्यारे भाई से वजह पूछी तो आरोपी के नाबालिग बेटे ने अपने चाचा श्रवण पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इस मामले में पुलिस ने हत्यारे भाई बृजेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- संगमरमर से बनी रामलला की एक और सुंदर प्रतिमा, देखकर मन हो जाएगा मोहित
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां बहन द्वारा भाई से उधार के रुपए वापस मांगने पर भाई ने बहन के गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं मौके पर पहुंचे दूसरे भाई को उसके भतीजे ने कुल्हाडी मारकर घायल कर दिया, बीच बचाव करने पहुंचे हत्यारे के पिता भी कुल्हाडी के वार से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आरोपी के भाई और पिता का उपचार जारी है। वहीं बहन के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाया। घटना साढ़ थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर की है।
पुलिस के मुताबिक हत्यारे के पिता सतीश चंद्र शुक्ला का कहना है कि उनके चार बेटे रितेश, अभिषेक, जयेश और ब्रजेश है। दो भाई रितेश और अभिषेक जयपुर में रहकर नौकरी करते है। दो बहनें मंजुला बाजपेई और शालिनी उर्फ निधि हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। बेटी शालिनी के पति की बीते दिनों ट्रेन एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। शालिनी उर्फ निधि के एक 18 वर्षीय बेटी राशि है। वह दो दिन पहले ही गांव आई थी।
दो लाख रुपए मांगे तो मारी गोली
शालिनी ने ब्रजेश को दिए हुए दो लाख रुपए मांगे तो ब्रजेश गुस्साकर वहां से चला गया। शाम को ब्रजेश वापस आया तो बहन शालिनी ने ब्रजेश ने रुपए न देने का कारण पूछा, तो ब्रजेश ने बहन शालिनी पर कट्टे से फायर झोंक दिया। बहन को गोली लगने की सूचना पर पहुंचे भाई श्रवण का ब्रजेश से विवाद होने लगा। जिस पर ब्रजेश के नाबालिग बेटे ने कुल्हाड़ी उठाकर चाचा श्रवण के सिर पर मार दी। जिससे वह घायल हो गए।