देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार 9 मई को नई स्विफ्ट कार को भारतीय बाजार में उतारा है। कार की शुरुआती कीमत 6.49 लाख से 9.64 लाख रुपए के बीच रखी गई है।
कंपनी की ओर से दिए गए एक बयान में कहा गया है कि “नई स्विफ्ट कार में वायरलेस चार्जर, मल्टी इनफॉर्मेशन स्क्रीन, 6 एयर बैग के साथ कई बेहतरीन एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसे जेड शृंखला के इंजन के साथ उतारा गया है।”
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकूची ने कहा कि “मारुति का लक्ष्य ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करना है। कंपनी वित्त वर्ष 2030-31 तक 40 लाख कारें बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। नई स्विफ्ट कार के विकास पर करीब 1,450 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। कंपनी छोटी कारों को फिर से सक्रिय करना जारी रखेगी, क्योंकि अगले कुछ सालों में इसके दोबारा रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।”
नई स्विफ्ट की डिजाइन
मारुति ने पुरानी स्विफ्ट के डिजाइन को बेहतर करते हुए नई स्विफ्ट को पेश किया है। गाड़ी के फ्रंट बंपर, लाइट्स और ग्रिल को बदला गया है। इसके बोनट के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा गाड़ी के रियर में भी टेल लाइट्स को बेहतर किया गया है। साइड प्रोफाइल में सी पिलर पर से डोर हैंडल को हटाकर उसे पारंपरिक जगह पर फिर से दिया गया है।
इंटीरियर में भी कई बदलाव
कंपनी की ओर से नई स्विफ्ट कार के इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। इसके डैशबोर्ड, इनफोटेनमेंट सिस्टम, एसी वेंट्स और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कई बदलाव किए गए हैं।
दमदार इंजन
नई स्विफ्ट में कंपनी ने जेड सीरीज का नया 1.2 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है। 1197 सीसी के नए जेड सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से इसे 81.6 पीएस की पावर और 112 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसको भी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AGS ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। इससे इसके एवरेज में भी बढ़ोतरी हुई है। अब नई स्विफ्ट को एक लीटर पेट्रोल में 25.72 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
6.49 लाख से 9.64 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत
मारुति की ओर से पेश की गई नई स्विफ्ट 2024 के पांच वेरिएंट्स हैं। इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 6.49 लाख रुपए से होती है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.64 लाख रुपए रखी गई है।