Fatehpur News- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को फतेहपुर में आयोजित जनसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सपा की असलियत यह है कि जो लोग गोरखपुर बम कांड में शामिल थे, वाराणसी बम कांड में शामिल थे, लखनऊ बम कांड में शामिल थे। इन सभी की सजा माफ करने के लिए अखिलेश यादव ने अर्जी डाली थी। ये आतंकवादियों के हिमायती हैं और खासमखास हैं। उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस के नेता या तो जेल में हैं या फिर बेल पर हैं। ये भ्रष्टाचारियों का टोला है। ये लोग सिर्फ जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर लोगों को बांटकर वोट बैंक की राजनीति करते हैं और अब तो ये चमड़ी के रंग के नाम पर देश को बांटने में लगे हैं।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर जनसभा में बोले सीएम योगी- परिवार की पांचों सीटें हारेगी सपा, नहीं खुलेगा खाता
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इंडी अलायंस सिर्फ दो बातों का गठबंधन है। पहला ये सभी परिवारवादी पार्टियां हैं और अपने परिवार को बचाने में लगी हैं। इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं है। दूसरा ये सभी भ्रष्टाचारी पार्टियां हैं और ये अपने भ्रष्टाचार को बचाने में जुटे हैं। पहले इंदिरा आवास योजना के अन्तर्गत एक पंचायत में सिर्फ दो घर ही मिलते थे। आज मोदी ने पीएम आवास योजना के अन्तर्गत 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए हैं और अगले 5 साल में 3 करोड़ घर और बनेंगे। यही नहीं उन्होंने कहा कि आिने वाले समय में पीएम मोदी सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से सबको बिजली मुफ्त में मिलेगी। मोदी जी के नेतृत्व में गांव, गरीब, शोषित, दलित, वंचित, आदिवासी, किसान, युवा, महिला सबको ताकत मिली है। ये मोदी जी की सही नीतियों के कारण संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर आ चुके हैं। कहा कि ये बदलता भारत है। पहले यहां बम बनाने की फैक्ट्री थी, तमंचे बनते थे, गुंडागर्दी होती थी। व्यापारी पलायन करते थे। हमारी बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। मोदी और योगी के नेतृत्व में हमारी बहू-बेटियां इज्जत के साथ सब जगह आ-जा रही हैं। विकास के नए-नए आयाम जोड़े जा रहे हैं। 10 साल पहले मोबाइल पर लिखा होता था कि मेड इन चाइना, मेड इन जापान, मेड इन ताइवान, मेड इन कोरिया और आज मोबाइल पर लिखा रहता है मेड इन इंडिया।