Chitrakoot News- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चित्रकूट की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन पर जमकर हमला बोला। कहा कि यह गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचारी हटाओ और विपक्षी गठबंधन वाले कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। ये सब परिवारवादी लोग हैं। इस दौरान सभा में चारों तरफ से मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे।
यह भी पढ़ें- वाराणसी- पीएम मोदी की जीत के लिए काशी में कराई जा रही विशेष तंत्र पूजा, 11 दिनों तक चलेगा अनुष्ठान
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चित्रकूट से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार आर के सिंह पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के एक सिपहसालार और सलाहकार ने चमड़ी के आधार पर भारत को बांटने की बात की है। ऐसे लोग भारत की संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कल राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर घूम रहे हैं। संविधान में बाबा साहेब अंबेडकर ने लिखा है, कि आरक्षण धर्म के नाम पर नहीं होगा, जबकि कांग्रेस पार्टी दलित, आदिवासी, पिछड़े और अतिपिछड़े भाइयों के अधिकार पर डाका डालकर धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाह रही है।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश बीमारु राज्य था, लेकिन आज मोदी और योगी के नेतृत्व में यह देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा है। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में अब चित्रकूट को भी शामिल कर लिया गया है। इसके यहां आने से चित्रकूट और बांदा की तस्वीर बदल जाएगी। यहां के नौजवानों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को आत्मसात किया है। इस मंत्र से गांव, गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, युवा, किसान और महिलाओं को मजबूती देने का काम किया गया। आज देश में रिपोर्ट कार्ड, जवाबदेही, विकासवाद और सबको साथ लेकर चलने की राजनीति चल रही है।
जेपी नड्डा ने कहा कि भारत की राजनीति में परिवारवाद, जातिवाद, व्यक्तिवाद, भ्रष्टाचार, वोटबैंक और तुष्टीकरण ही चलता था, लेकिन मोदी ने बीते 10 सालों में जातिवाद, क्षेत्रवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को किनारे करते हुए विकासवाद की राजनीति को आगे बढ़ाने का काम किया है। दस साल पहले भारत के सामान्य नागरिक के मन में ये विचार घर कर चुका था कि अब कुछ बदलने वाला नहीं है, राजनीति ऐसी ही होती है, यहां गुंडों का राज चलता रहेगा, लेकिन मोदी के आने बाद भारत की राजनीति में सबकुछ बदला है।