Shahajahanpur News- शाहजहांपुर लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के चेहरे की उड़ी हुई हवा से पता चल रहा है, कि वे चुनाव हार गए हैं। उनकी हार तो होनी ही थी। हमारा इतिहास गवाह है, जो भी रामद्रोही रहा, उसकी पराजय निश्चित है। यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच हो रहा है। सीएम ने सांसद प्रत्याशी अरुण सागर को भारी वोटों से जिताने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- 13 मई को वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी का मेगा रोड-शो, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल
योगी ने कहा कि 2014 के बाद के भारत का दुनिया में सम्मान बढ़ा है। विकास का कार्य तेजी से हुआ है। आईआईटी, एम्स, विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय, एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। शाहजहांपुर के विधायक ने पीपे वाला पुल मांगा, सरकार ने पक्का पुल दिया। आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये का इलाज हो रहा है। इस योजना से वंचित लोगों के लिए विधायक, सांसद के एक पत्र पर सरकार का खजाना खुल जाता है। पीड़ित अगर पत्र भेज भर दे, इलाज के लिए उसे पैसा मिल जाता है। हमारा स्पष्ट निर्देश है कि किसी का भी इलाज न रुके।
भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में दंगे का नाम नहीं सुनाई पड़ा। अब कर्फ्यू नहीं लगता। कांवड़ यात्रा अच्छे से निकल रही है। माफिया गले में तख्ती लटका कर घूम रहे हैं। वे अपने जीवन की भीख मांग रहे हैं। इसके साथ ही आपकी विरासत का भी सम्मान है। अयोध्या में राममंदिर निर्माण, काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर बना है। यहां पंडित राम प्रसाद विस्मिल, अशफाक उल्ला खां की यादों को भी सहेजा गया है। इसीलिए यह चुनाव जिस मोड़ पर खड़ा है, वह नया इतिहास रचेगा। सांसद प्रत्याशी अरुण सागर को भारी वोटों से जिताने की अपील की है।
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने ने विपक्षी गठबंधन को फ्यूज ट्रांसफाॅर्मर बताया। उन्होंने कहा कि इनसे कुछ नहीं होने वाला। भाजपा गठबंधन चालू ट्रांसफाॅर्मर है। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर समेत अन्य नेता मौजूद रहे।