काठमांडू: नेपाल में आज मातातीर्थ औंसी पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व को लेकर नेपाल भर में उत्सव का माहौल है। लोगों के बीच काफी उत्साह है। सनातन परंपरा के अनुसार, यह पर्व बैसाख माह में आने वाली अमावस्या को मनाया जाता है। इस दिन नेपाल में लोग अपनी-अपनी माताओं का पूजन करते हैं।
यह भी पढें: अयोध्या आएंगे नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद, रामलला को अर्पित करेंगे 5 तरह के चांदी के आभूषण !
आज के दिन नेपाल में लोग राजधानी काठमांडू में स्थित मातातीर्थ तालाब में स्नान करते हैं और अपनी मां को मिष्ठान, कपड़े और अन्य सामग्री भेंट करते हैं। साथ ही यह भी माना जाता है जिन लोगों की मां अब इस दुनिया में नहीं है, वह अपनी स्वर्गवासी मां की याद में दौरा करता है। साथ ही माता तीर्थ में स्नान कर तर्पण करता है। जिससे उसकी मां को मोक्ष मिलता है और परिवार में समृद्धि आती है।
नेपाल कि किंवदंती के अनुसार, मातातीर्थ औंसी तीर्थ में स्नान के दौरान लोग अपनी स्वर्गवासी मां का चेहरा तालाब में देखते हैं। मातातीर्थ औंसी (अमावस्या) पर्व मदर्स डे से इतर नेपाल में मां को समर्पित माता तीर्थ पर्व सबसे बड़ा त्योहार है।
नेपाल के मातातीर्थ कुंड पर लगी भक्तों की भीड़
मातातीर्थ औंसी पर्व को देखते हुए सुबह से काठमांडू के करीब चंद्रागिरि नगरपालिका स्थित मातातीर्थ कुंड में मेला लगा है। यहां बड़ी संख्या में लोगो के पहुंचने के सिलसिला जारी है। लोग दिवंगत मां को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। आज के दिन माताओं को सुंदर कपड़े पहना कर मीठा और मसालेदार भोजन खिलाकर आशीर्वाद लेते हैं। दिवंगत माताओं को श्रद्धांजलि देकर याद किया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि ऐसा करने से मातृ ऋण से मुक्ति मिल जाती है।