एयर इंडिया एक्सप्रेस ने क्रू मेंबर्स की कमी के चलते अपनी कई उड़ानों को रद्द कर दिया है। कंपनी के अनुसार, लास्ट मूमेंट पर चालक दल के कई सदस्यों के बीमार होने की सूचना मिलने के कारण उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द किया गया है। कंपनी ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों के बीमार होने की सूचना दिए जाने के कारणों को समझने के लिए क्रू मेंबर्स से बातचीत की जा रही है और समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- साइड इफेक्ट के बवाल के बीच दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका का फैसला, वापस लेगी अपनी कोविड-19 वैक्सीन
78 फ्लाइट्स हुईं कैंसिल
बता दें कि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस को बुधवार को कर्मचारियों की कमी के कारण अचानक अपनी 78 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स सामूहिक रूप से बीमारी की छुट्टी पर चले गए हैं, जिस कारण कंपनी को यह कदम उठा पड़ा।
छुट्टी पर जानें की ये है वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ समय से, एआईएक्स कनेक्ट (पूर्ववर्ती एयरएशिया इंडिया) के एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इसके चालक दल के कुछ सदस्यों में असंतोष व्याप्त है। दोनों एयरलाइंस के पायलट और केबिन क्रू को लग रहा है कि उनकी जॉब खतरे में है।
इसके चलते सोमवार की शाम से कई विमान कर्मियों ने बीमार होने की सूचना देना शुरू कर दिया और चालक दल के सदस्यों की पर्याप्त संख्या नहीं होने की वजह से कोच्चि, कालीकट तथा बेंगलुरू समेत कई हवाईअड्डों पर उड़ानें रद्द कर दी गई।
बिना बताए छुट्टी पर गए क्रू मेंबर्स
कंपनी ने बताया कि सीनियर क्रू मेंबर्स के अचानक लीव पर जाने से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर असर पड़ा है। जिन 78 एयरलाइंस को कैंसिल करना पड़ा, उनमें सबसे ज्यादा विमान मिडल ईस्ट और गल्फ देशों के लिए हैं। इसके साथ ही कई फ्लाइट्स में देरी भी हुई है।