वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे। जिसको लेकर पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। वाराणसी लोकसभा प्रबंध समिति ने बैठक कर रोड शो के रूट और तैयारीयों पर चर्चा की। रोड शो के दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इस दिन गंगा सप्तमी का शुभ संयोग भी बन रहा है।
रोड शो को भव्य बनाने के लिए प्रमुख कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी दी गई हैं। 2014 और 2019 में भी नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले रोड शो किया था। पीएम लंका स्थित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर रोड शो शुरू करेंगे। जिसके बाद वे अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएंगे। अनेक सामाजिक संगठनों ने पीएम का स्वागत करने के लिए रोड शो के रूटों में स्थान की मांग की है।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि कार्यकर्ता अपने शीर्ष नेता और देश के प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि पीएम के रोड शो में लाखों लोग शामिल होंगे। रोड शो के पूरे रास्ते में कई जगह पुष्प वर्षा की जाएगी वहीं बनारस की परम्परा के अनुरूप पारम्परिक वेशभूषा में कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का अभिवादन करेंगे।
गंगा सप्तमी के शुभ संयोग में पीएम कर सकते हैं नामांकन-
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सातवें चरण के नामांकन के लिए 14 मई लास्ट डेट है। 14 मई को गंगा सप्तमी का शुभ संयोग बन रहा है। वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन धरती पर मां गंगा का अवतरण हुआ था। नरेंद्र मोदी के रोड शो को सफल बनाने के लिए आज बुधवार बैठक को होगी। जिसमें सभी 21 मंडलों के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज- 15 मई को होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद की अगली सुनवाई, हिन्दू पक्ष ने कहा अवैध मस्जिद का निर्माण किया गया