Lucknow News- उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 4 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए, साथ ही उनके दायित्व क्षेत्र में बदलाव कर किया गया। बताते चलें कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए पीवी रामाशास्त्री को डीजी कारागार-प्रशासन बनाया गया है। पीवी रामशास्त्री इससे पहले यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर तैनात रहे। इसके अलावा डीजी कारागार-प्रशासन एसएन साबत को डीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है। लोकसभा चुनाव के बीच आईपीएस अधिकारियों के दायित्यों में फेरबदल और ट्रांसफर को लेकर महकमें में कई तरह की चर्चा है।
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए दो अफसरों को तैनाती दी गई है। केंद्र में एडीजी बीएसएफ जैसे कई अहम पदों पर तैनात रहे यूपी कैडर के आईपीएस अफसर पीवी रामशास्त्री को जेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें डीजी कारागार-प्रशासन एवं सुधार सेवाएं का प्रभार दिया गया है। वहीं एस एन साबत को सीबीसीआईडी का डीजी बनाया गया है। इससे पहले एस एन साबत डीजी कारागार-प्रशासन एव सुधार सेवाएं देख रहे थे।
यह भी पढ़ें- बंगाल में तीसरे चरण के मतदान में भी हिंसा जारी, TMC कार्यकर्ताओं पर दबंगई का आरोप, विपक्षी नेता के घर फेंका गया बम!
इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से अटैच आईपीएस एन रविंद को डीजीपी का जीएसओ बनाया गया है। साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मूल कैडर वापस लौटे आनंद स्वरुप को फिहलाह पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें अहम तैनाती दी जा सकती है। चुनाव के बीच आईपीएस अधिकारियों के दायित्यों में फेरबदल और ट्रांसफर को लेकर महकमें में कई तरह की चर्चा है।