कोलकाता: देश के 11 राज्यों में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बंगाल की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। लेकिन, तीसरे चरण के मतदान के दौरान भी पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी है। जो पहले और दूसरे चरण के चुनाव के दौरान भी देखने को मिली थी। मुर्शिदाबाद के लोचनपुर और जंगीपुर में मतदान केंद्रों पर राज्य की तीन प्रमुख पार्टियों – सीपीआई-एम, टीएमसी और बीजेपी के बीच झड़पें हुईं।
लोचनपुर में, सीपीआई-एम के मुर्शिदाबाद के प्रत्याशी मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने हमारी पार्टी के असली प्रतिनिधि की पिटाई करने के बाद उसे भगा दिया। बाद में उसके स्थान पर नकली बूथ एजेंट को खड़ा कर दिया गया जो हमारी पार्टी का था ही नहीं। सीपीआई-एम के अनुसार यह घटना डोमकल उपमंडल के रानीनगर ब्लॉक के लोचनपुर इलाके में बूथ संख्या 36 की है।
साथ ही मोहम्मद सलीम ने दावा किया कि तृणमूल कार्यकर्ता खुद को सीपीआईएम एजेंट बताकर बूथ पर बैठे थे। फर्जी एजेंट ने कथित तौर पर अपने दस्तावेजों में सलीम के जाली हस्ताक्षर किए।
वहीं, हिंसा की दूसरी घटना मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में एक मतदान केंद्र की है। यहां एक टीएमसी बूथ अध्यक्ष की भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष से झड़प हो गई। धनंजय घोष ने कहा, “मैं बीजेपी का उम्मीदवार हूं और मुझे टीएमसी के बूथ एजेंट ने धमकी दी है… अगर किसी उम्मीदवार के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा तो आम लोगों के साथ क्या हो रहा होगा? हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।
#WATCH | Murshidabad, West Bengal: During the third phase of voting for the Lok Sabha Elections, a TMC booth president clashed with BJP candidate Dhananjay Ghosh at a polling booth in Jangipur. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/RF7U7NX5h3
— ANI (@ANI) May 7, 2024
वहीं, बंगाल तीसरे फेज के मतदान के दौरान हिंसा की तीसरी घटना मुर्शिदाबाद के ही बरहामपुर उपमंडल के हरिहरपारा की है। यहां एक कांग्रेस नेता के घर पर कथित तौर पर बम फेंका गया। कांग्रेस ने इस घटना में टीएमसी का हाथ होने का आरोप लगाया है। आरोप है कि हमले के पीछे का मकसद मतदाताओं को डराना था। घटना के बाद हरिहरपाड़ा पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई की।