नई दिल्ली- दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से BRS नेता के. कविता को बढ़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद BRS नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 14 मई तक बढ़ा दी है। बता दें कि आज मंगलवार को के. कविता को न्यायालय में पेश किया गया। वे ‘जय तेलंगाना-जय भारत’ कहते हुए में पेश हुई। कोर्ट ने 6 मई को सुनवाई के दौरान के. कविता को कोर्ट पेश करने की अनुमति दी थी। वहीं कोर्ट ने 6 मई को ही BRS नेता के. कविता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
CBI ने 11 अप्रैल को इन्हें गिरफ्तार किया था। CBI के मुताबिक दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में के. कविता भी साजिश में शामिल थीं। इसके पहले के. कविता आबकारी घोटाला मामले के मनी लांड्रिंग केश में न्यायिक हिरासत में थीं। CBI ने इस मामले में के. कविता से 6 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में पूछताछ की थी। कोर्ट ने 5 अप्रैल को CBI को के. कविता से न्यायिक हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी थी।
यह भी पढ़ें:- आजमगढ़ : सपा विधायक के सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से जुड़ा वीडियो वायरल, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश!