नई दिल्ली- दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी मामले से जुड़े CBI मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसौदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने मामले में आरोप तय करने पर आगे की बहस के लिए 15 मई की तारीख भी तय की है। हाल ही में मनी लॉड्रिंग केस में जेल में बंद पूर्व उप-मुख्यमंत्री पर कोर्ट ने बेहद तल्ख टिप्पणी की थी। जिसमें आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका ठुकरा कर कोर्ट ने कहा था कि मनीष सिसोदिया और अन्य सह-आरोपी दिल्ली आबकारी मामले के ट्रायल को लटकाने और उसमें विलंब करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
सिसोदिया जेल में, संजय सिंह बाहर-
बता दें कि कथित घोटाले मामले में दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं। शराब नीति केस में सबसे पहले AAP नेता मनीष सिसोदिया और फिर संजय सिंह की भी गिरफ्तारी हुई। सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं तो संजय सिंह को ED ने 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था। 2 अप्रैल 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को जमानत दे दी थी। तिहाड़ में 6 महीने रहने के बाद 3 अप्रैल को वो बाहर आए थे।
वहीं कुछ दिनो पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट में जज कावेरी बावेजा के सामने सुनवाई पर CBI ने कहा था कि सिसोदिया घोटाले के किंगपिन हैं, इसलिए इनको जमानत नहीं दी जानी चाहिए। CBI ने कहा कि अगर सिसोदिया को जमानत दी गई तो वह सबूतों ओर गवाहों पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर दबाव से असर डाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- जानिए BSP कोआर्डिनेटर आकाश आनंद की चुनावी रैलियों पर अचानक क्यों लगा ब्रेक? क्या रही वजह!