लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी में एक बार फिर से मौसम बदलने की आशंका जाहिर की है। मौसम विज्ञान ने प्रदेश के लगभग 20 जिलों में चमक-गरज के साथ हल्की बारिश और आंधी आने की आशंका जताई है। वहीं, आज, सुबह से ही तेज हवा के साथ बादल छाए हुए हैं। जिससे तापमान में गिरावट देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 अपडेट: तीसरे चरण में सुबह 9 बजे तक यूपी में कुल 12.64 प्रतिशत मतदान
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले 4 दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकता है। कई इलाकों में तेज हवा चलने के साथ-साथ बारिश होने से हल्की राहत मिल सकती है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई जा रही है।
इन जिलों में आंधी और ओलावृष्टि होने की आशंका
मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी के सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, बस्ती सिद्धार्थ नगर, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर तथा उनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा धूल भरी तेज रफ्तार हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढें: लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा 72 घंटों के लिए सील, सुरक्षाबलों ने बढ़ाई चौकसी
वहीं, अगर पिछले 24 घंटों में यूपी के सबसे गर्म जिलों की बात करें तो इस फेहरिस्त में कानपुर देहात सबसे पहले नंबर पर रहा। यहां अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, सबसे न्यूनतम तापमान अयोध्या जिले का रहा, यहां 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।