नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने करावल नगर स्थित दो मिलावटी सब्जी मसाला बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। साथ ही पुलिस ने इस फैक्ट्री से 15 टन मिलावटी सब्जी मसाले और भारी मात्रा में कच्चा माल भी बरामद किया है। आरोपी पूरे एनसीआर और अन्य राज्यों में मिलावटी मसाले को बेचते थे।
दिल्ली पुलिस को दोनों फैक्ट्रियों से सड़े हुए चावल, लकड़ी का बुरादा और केमिकल से तैयार मिलावटी मसाले के बरामद किए हैं। साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को यहां से करीब 15 टन मिलावटी मसाला बरामद हुआ है। जिसे फूड सेफ्टी विभाग ने लैब में जांच के लिए भेज दिया है।
वहीं, जिन 3 आरोपियों की गिरफ्तार हुई है, उनकी पहचान करावल नगर निवासी मुस्तफाबाद उर्फ सरफराज (32), खुर्शीद मलिक (42), दिलीप सिंह उर्फ बंटी (46) के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर दिल्ली में कई न्युफैक्चरर और दुकानदार विभिन्न ब्रांड के मिलावटी मसाले तैयार कर बेच रहे हैं। जिस पर पुलिस ने छापेमारी की। जिसमें करावलनगर में दो नकली सब्जी मसाला बनाने वाली कंपनियों का भंडाफोड़ हुआ। छापेमारी के क्रम में एक फैक्ट्री में दिलीप सिंह और खुर्शीद मलिक नाम के दो लोग मिले। पुलिस को देखकर दोनों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन जवानों ने दोनों को दबोच लिया।
यह भी पढें: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी रियाज अहमद गिरफ्तार
पुलिस को यहां से सड़ा हुए चावल, बाजरा, जामुन, नारियल, लकड़ी का बुरादा, रसायन के साथ कई पेड़ों की छाल से बनाए गए सब्जी साले की कई बोरियां मिली हैं। यह सभी बोरियां 50-50 किलो वजन करके पैक की गई थीं। फिलहाल, मामला लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है, इस लिए पुलिस गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है।