Jalaun News- लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महिला एवं बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में शनिवार को आंगनवाड़ी महिला कार्यकत्रियों ने हाथों में मेहंदी से मतदाता को जागरूक करने के लिए संदेश लिखकर लोगों को प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें- फरीदपुर- यूपी में गोकशी तो दूर ऐसा सोचने वालो के लिए भी जहन्नुम के रास्ते खुल जाएंगे- सीएम योगी आदित्यनाथ
लोकसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार किया जा रहा है। जनसभाएं, रैलियां और नुक्कड़ सभाएं की जा रही हैं तो वहीं इसके साथ-साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। बताते चलें कि जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाताओं को 20 मई को मतदान करने के लिए अनोखे तरीके से प्रेरित किया जा रहा है। महिला कर्मचारियों के हाथों में मतदाता जागरूकता के विभिन्न संदेश जैसे 20 मई वोट करो, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे अनेक संदेश लिखकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- ED ने यू-ट्यूबर एल्विश यादव पर मुकदमा दर्ज कर कसा शिकंजा, सांपों का जहर मामले में होटल मालिकों से करेगी पूछताछ
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद में व्यापक स्तर पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिले में महिला एवं बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं द्वारा 20 मई को लोकसभा निर्वाचन में अधिक मतदान हो, इसके लिए स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।