प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को यूपी में अपनी जनसभा और रोड-शो के जरिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे। इसी क्रम में वे शनिवार को कानपुर में रोड-शो करेंगे। इसके अलावा रविवार को इटावा, सीतापुर और फिर अयोध्या में उनके चुनावी कार्यक्रम रहेंगे।
ये भी पढ़ें- प बंगाल के बर्धमान में PM का TMC पर सियासी हमला, कहा- ‘ममता सरकार में हिन्दुओं के साथ दोयम दर्जे का बर्ताव’
शनिवार की शाम को पहुंचेंगे कानपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार की शाम को कानपुर के गुमटी नंबर पांच स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे। इसके बाद यहीं से उनका रोड-शो खोया मंडी तिराहा कालपी रोड होते हुए गुजरेगा। पीएम मोदी का ये करीब एक किलोमीटर लंबा रोड-शो होगा। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी कानपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी और अकबरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार देवेन्द्र सिंह भोले के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
प्रधानमंत्री के रोड-शो को देखते हुए सुरक्षा कड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को देखते हुए पूरे मार्ग पर शुक्रवार शाम से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी ने संभाल ली है। शुक्रवार की दोपहर को चकेरी एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस ने रूट के निरीक्षण के साथ पीएम और सीएम के आने का रिहर्सल भी किया। बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान रथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी व अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी के चारों तरफ सुरक्षा घेरा रहेगा। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्था की गई है कि 360 डिग्री पर निगरानी हो सके। जो स्नाइपर्स दिल्ली से कानपुर आए हैं। उन्हें ऐसे स्ट्रेटजिक प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है जहां से प्रधानमंत्री की दूर से भी चारों तरफ की निगरानी हो सके। इसी तरह पुलिसकर्मियों को रूफटॉप पर दूरबीन के साथ लगाया गया है।
5 मई को अयोध्या में करेंगे रोड-शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मई यानि रविवार की शाम को अयोध्या पहुंचेंगे। वे यहां रामलला का दर्शन और पूजन करने के बाद रोड-शो भी करेंगे।