Fatehpur News- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एससी, एसटी और ओबीसी के हक पर डाका डालना चाहती है। भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के नापाक मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे। देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है, इसी संकल्प के साथ मोदी सरकार, गरीबों के हित में सर्वाधिक योजनाएं चलाकर उनके जीवन में उजाला कर रही है।
यह भी पढें- पुत्र करण भूषण को टिकट मिलने पर बोले बृजभूषण सिंह, कहा- सारी बातें समाप्त हो गईं…!
बृजेश पाठक ने सपा की तत्कालीन सरकार पर भी जमकर हमला बोला। कहा कि सभी को मालूम है कि सपा शासनकाल में गुंडई, भ्रष्टाचार, अराजकता चरम पर थी। पूरे प्रदेश में लगभग एक हजार दंगे हो चुके थे। भाजपा की सरकार बनी तो गुंडों को जेल पहुंचाया गया और दंगाइयों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया। सपा शासन के माफिया आज बिलों में घुस चुके हैं। सपा और कांग्रेस मिलकर जनता को बहकाने में जुटे हैं। भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को सावधान रहने की जरुरत है। अपना वोट सुशासन, गरीब कल्याण, अपराध मुक्त शासन देने वाली भाजपा को ही देना है।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने कहा- राहुल गांधी का असली चेहरा आया सामने, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री कर रहे उनकी तारीफ
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है। उस जनता की भलाई और देश की उन्नति में ही भाजपा का राजनैतिक उद्देश्य निहित है। विपक्ष पर हमलावार बृजेश पाठक ने कहा कि तमाम विपक्षी दल सिर्फ एक परिवार की भलाई ही चाहते हैं। अपने परिवार की उन्नति को ही वो अपना राजनैतिक उद्देश्य मानकर काम कर रहे हैं।