चारधाम यात्रा के नाम पर लोगों से साइबर ठगी करने वाली 12 फर्जी वेबसाइटों पर एसटीएफ ने कार्रवाई की है। हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने का झांसा देने वाली इन साइटों को फिलहाल बंद करा दिया गया है। चारधाम यात्रा के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी करने वाली अब तक कुल 76 वेबसाइटों को ब्लॉक किया गया है।
ये भी पढ़ें- चारधाम यात्रा 2024: रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए
दरअसल वर्तमान समय में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई को हड़पने के मकसद से धोखाधड़ी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसी के चलते ये साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट तैयार कर हेली सेवा बुकिंग के नाम पर भारत में लाखों रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम देने का काम कर रहे हैं।
इस वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं टिकट
बीते वर्ष भी साइबर ठगों की ऐसी कई शिकायतें आईं थीं, जिसमें विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ चारधाम यात्रा हेलीकाप्टर बुकिंग सेवा के नाम पर ठगी की गई थी। श्रद्धालु इस वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा बुक करा सकते हैं।
श्रद्धालु कोई भी भुगतान करने से पहले जांच पड़ताल अवश्य कर लें। वहीं श्रद्धालुओं को साइबर ठगाें के चंगुल में फंसने से बचाने के लिए एसटीएफ ने अभियान चलाया है। ऐसी फर्जी वेबसाइटों पर एसटीएफ कड़ी नजर रखे हुए है। उन्हें चिह्नित कर एसटीएफ कार्रवाई करने का काम कर रही है।