शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की धरती से टीएमसी पर जमकर हमला बोला। बर्धमान में अपनी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वहां की ममता सरकार पर हिंदुओं के साथ दोयम दर्जे का बर्ताव किए जाने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें- चारधाम यात्रा 2024: रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए
‘टीएमसी के विधायक ये कौन सी भाषा बोल रहे हैं’
पीएम ने कहा कि “टीएमसी के एक विधायक कहते हैं, कि हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे। ये कौन सी भाषा बोल रहे हैं। इन्होंने हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है।” पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में हिंदुओं के साथ ये क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि इनको रामनवमी की शोभायात्रा से आपत्ति है।”
‘संदेशखाली के गुनहगार को बचाती रही टीएमसी’
संदेशखाली मामले पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि “इतना बड़ा अपराध हुआ और टीएमसी उस गुनहगार को बचाती रही, क्योंकि उसका नाम शाहजहां शेख था।” पीएम ने कहा कि “विपक्ष के लोग दो फेज की वोटिंग के बाद मोदी के खिलाफ वोट जिहाद कर रहे हैं। जिहाद का मतलब लोग अच्छे से जानते हैं।”
कांग्रेस और राहुल पर कसा तंज
पीएम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सियासी हमला करते हुए कहा कि “मैंने पहले कहा था कि राहुल गांधी वायनाड हार रहे हैं और वो नई सीट की तलाश कर रहे हैं। वो इतना डर गए हैं कि वायनाड से रायबरेली पहुंच गए हैं। वो देशभर में घूम-घूमकर कहते हैं कि डरो मत..डरो मत,, आज मैं भी कहना चाहता हूं कि डरो मत..भागो मत।”
पीएम मोदी 26 अप्रैल को आए थे मालदा
इससे पहले पीएम मोदी 26 अप्रैल को मालदा आए थे। भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि “कांग्रेस का इरादा सभी का पैसा, सोना-चांदी और जमीन कब्जा करने का है। उसका एक हिस्सा ये लोग अपने वोट बैंक को दे देंगे। ये कांग्रेस की घोषणा है, लेकिन टीएमसी वाले उसके खिलाफ नहीं बोलते।”