कानपुर के नई सड़क हिंसा मामले के मुख्य आरोपी मुख्तार अहमद के खिलाफ बेकनगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। गुरुवार को मुख्तार की उन्नाव स्थित करीब 19 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया। मुख्तार अहमद पर अवैध तरीके से कमाई कर जमीन खरीदने का आरोप है।
ये भी पढ़ें- पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पीड़िता से शादी के लिए मिली अंतरिम जमानत, इलाहाबाद HC का फैसला
पुलिस ने की जब्त करने की कार्रवाई
गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ चौकी के कटरी पीपर खेड़ा में नौ स्थानों पर उन्नाव की गंगाघाट पुलिस और कानपुर के बेकनगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मास्टमाइंड मुख्तार अहमद की 19 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है।
पुलिस उपायुक्त मध्य आर.एस.गौतम के अनुसार, नई सड़क हिंसा मामले में मुख्य आरोपी मुख्तार अहमद ने अवैध तरीके से अर्जित कमाई के जरिए उन्नाव जिले के सदर तहसील क्षेत्र के हडहा गांव में अपने बेटे उमर और वकार के नाम पर जमीन खरीदी थी, जिसे गुरुवार को गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कब्जे में लिया गया। पुलिस ने जब्तीकरण के दौरान वहां विधिक कार्रवाई का एक बोर्ड भी लगाया है। बता दें कि 3 जून 2022 को कानपुर के नई सड़क हिंसा मामले में मुख्तार अहमद और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
क्या है पूरा मामला
3 जून 2022 को नई सड़क हिंसा मामले में पुलिस ने आरोपी मुख्तार को जेल भेजा था। इसके बाद आरोपी के खिलाफ 28 जुलाई 2022 को गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसमें मुख्तार के अलावा हाजी वसी, अकील खिचड़ी और शफीक को भी आरोपी बनाया गया था।
उन्नाव में खरीदी थी 4050 वर्ग मीटर जमीनें
मुख्तार पर आरोप है कि उसने अपराध की कमाई से उन्नाव के ग्राम कटरी पीपरखेड़ा परगना हड़हा में 4050 वर्ग मीटर की जमीनें खरीदी थी। फिलहाल इस 4050 वर्ग मीटर की जमीन को कर्क करने की कार्रवाई की गई है। भूमि संख्या 1750 ग, 1752, 1800 ख, 1772 घ समेत 1013 क और 10 15 ख की जमीनों को कुर्क किया गया है। कानपुर पुलिस के अनुसार मुख्तार की करीब 50 करोड़ की कीमत की जमीनें उन्नाव जनपद में बताई जा रही है।