Varanasi News- देश भर में लोकतंत्र महापर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में मताधिकार के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बाबा विश्वनाथ मंदिर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। मंदिर के माध्यम से भक्तों को मतदान का संदेश दिया जा रहा है। बताते चलें कि मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में पोस्टर लगाए गए हैं। साथ ही टोकन, टिकट और वेबसाइट के जरिए भी मतदान की अपील की जा रही है।
यह भी पढ़ें- लोस चुनाव : शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में भाजपा लगाएगी जीत की हैट्रिक, जानिए इस सीट का इतिहास
भारत में लोकसभा के चुनाव के दो चरणों की मतदान प्रकिया पूरी हो चुकी है, अभी 5 चरणों में चुनाव होने बाकी हैं। वहीं चुनाव में मतदान प्रतिशत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए जगह-जगह अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के वाराणसी की श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों को भी जागरुक किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि यह हमारा राष्ट्रीय दायित्व है कि हम सभी मतदान करें और इस राष्ट्रीय दायित्व की पूर्ति करना आवश्यक है। बताते चलें कि वाराणसी में प्रतिदिन लाखों की संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। अकेले विश्वनाथ मंदिर में प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख भक्त दर्शन करने आ रहे हैं। जिसमें देश के हर हिस्से से लोग शामिल हैं। हमारा दायित्व बनता है कि बाबा विश्वनाथ के जरिए हम लोगों तक उनके राष्ट्रीय दायित्व का संदेश पहुंचाएं।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सीईओ विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। विभिन्न प्रकार के टोकन और टिकट पर भी मतदान करने की अपील की जा रही है। ऑफिशियल वेबसाइट से भी मतदान करने के संदेश दिए जा रहे हैं। इस कड़ी में श्रद्धालुओं से जहां न्यास की तरफ से वोट देने की अपील की जा रही है, वहीं काशीवासियों से भी वोट प्रतिशत बढ़ाने का संदेश दिया जा रहा है। मेरी काशी, मेरी शान-एक जून को करें मतदान आदि स्लोगन के जरिए स्थानीय लोगों को संदेश दिया जा रहा है।